वीरभद्रसिंह उर्फ नीपु बना ने भागवत गीता पर हाथ रखकर खाई सौगंध

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनावदा शाहजी क्षेत्र के ग्राम देवरीभान में चल रही भागवत कथा में शुक्रवार को पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरभद्रसिंह ने कहा कि बारां जिला परिषद क्रोस वोटिंग को लेकर आमजन में अफवाहों का दौर जारी है! जानकारी के अनुसार सारथल निवासी वीरभद्र सिंह उर्फ निप्पू बना की धर्मपत्नी प्रवीण कुमारी जिला परिषद के वार्ड 14 में भाजपा से भारी मतों से विजयी हुई है! जिला प्रमुख चुनाव में क्रोस वोटिंग को लेकर जिले में घमासान मचा हुआ है! जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा के पास बहुमत होते हुए भी क्रोस वोटिंग के कारण कांग्रेस की उर्मिला जेन भाया जिला प्रमुख बन गई थी! लोगो मे फैलाई जा रही अफवाह से व्यथित होकर के भागवत कथा में पहुंचे भाजपा नेता नीपु बना ने हिन्दू समाज के सबसे बड़े धार्मिक ग्रंथ गीता पर हाथ रख कर कहा कि इस मामले में हमारा परिवार निर्दोष है! हम महाराणा प्रताप के अनुयायी है,स्वाभिमान से जीते और मरते है! पीछे से वार करना हमारे खून में नही है! जो भी करते है सभी के सामने करते है! जांच चल रही है,जल्द ही वास्तविकता सभी के सामने आ जायेगी!

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद