उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एस.के. भगत ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के साथ लाइन बाजार थाने का किया वार्षिक निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय, मेस, बैरक तथा थाना मालखाना में मौजूद आर्म्स एमुनेशन आदि का निरीक्षण कर आयुधों के साफ-सफाई तथा उसके यथोचित रखरखाव संबंधी आदेश संबंधित को दिया गया।
थाने के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
चौकीदारों को साफा तथा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु थाने द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली और थाने पर लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करने व थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
You must be logged in to post a comment.