राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(मुंगरा बादशाहपुर)। पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि जन सेवा के लिए राजनीति में आया हूं। मुझे भरोसा है कि विधान सभा चुनाव में यदि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लड़ने का मौका मिला तो वह अवश्य ही जनता पूर्ण समर्थन करेंगी। उक्त बातें बातें मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला गुड़हाई में स्थित सपा जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव परवेज लंबू के आवास पर जनसंपर्क के दौरान सपा नेता व 368 मुंगरा बादशाहपुर भावी प्रत्याशी राजेश यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि खोखले वादों के बल पर भाजपा ने केंद्र में सत्ता अवश्य प्राप्त कर ली है लेकिन अब उसकी कलई खुलती जा रही है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने भरोसा दिलाया था कि उसकी जीत के साथ ही महंगाई कम हो जाएगी और सबके लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। भाजपा के यह वादे कोरे साबित हुए हैं। जनता अपने को ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि यदि मुंगरा बादशाहपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो ओवर ब्रिज, स्वच्छ जल, राजकीय कन्या महाविद्यालय, गांव की सड़कों को शहर से जोड़ना, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की सिर्फ बात ही बात और लोगों के साथ विश्वासघात है। बीजेपी की कथनी और करनी मैं कितना अंतर है, अब यह जनता को समझ में आ रहा है। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया, लोग उसके भ्रम में जीने लगे लेकिन किसी भी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, बल्कि उस पर कर्ज बढ़ गया महंगाई बढ़ गई। इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंपर्क कर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पूर्ववर्ती सरकारों में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया। इस अवसर पर सौदागर राईन, परवेज लंबू, डॉ. इलियास, वकील राईन, नवरत्न कुमार, सभासद आजम राईन, राम आसरे यादव, राज कुमार बिंद, रमाशंकर, अनिल यादव व कन्हैया यादव आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.