भारतीय किसान संघ की बैठक त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई. उपेंद्र धाकड़

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर भारतीय किसान संघ छिपाबड़ोद के मीडिया प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया है। भारतीय किसान संघ बैठक का आयोजन त्रिवेणी धाम पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तोलाराम जी सुमन रामप्रसाद जी मीणा और भाई साहब जगदीश जी और बेटक की अध्यक्षता ओम जी नागर ढोलम ने की जिसमें 1 जनवरी से 10 जनवरी तक गांव में जाकर ग्राम समितियों का निर्माण करना और हर ग्राम पंचायत में 1-1 प्रभारी नियुक्त किया गया है जो ग्राम समितियों का निर्माण कर के उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराना और लोगों की समस्याओं के बारे में समझाएंगे । और सभी ग्राम समितियों के कार्यकर्ताओं को 11 जनवरी को 11:00 बजे तहसील स्तर पर भारतीय किसान संघ द्वारा केंद्र सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें किसानों को उनकी फसल का लाभकारी मूल्य दिया जाए सरकार से यह हमारी मुख्य मांग है। उसमें 50% अधिक जोडकर दिया जाए और सरकार द्वारा किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का चयनित किया जाना चाहिए जिसमें किसानों को आर्थिक संबल प्राप्त हो बैठक में गोविंद जी नगर प्रचार प्रमुख हीरालाल जी नागर मूलचंद जी मानव घनश्याम जी मीणा देवेंद्र मालव रामस्वरूप जी मानव तहसील कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद