थाना राजापुर पुलिस टीम ने 03 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 सूबेदार बिन्द तथा उनकी द्वारा अभियुक्त 1. नितिन द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र द्विवेदी निवासी देविन टोला कस्बा व थाना राजापुर चित्रकूट 2. संजय गुप्ता उर्फ बागड़ी पुत्र नत्थूराम निवासी गुड मण्डी कस्बा व थाना राजापुर चित्रकूट 3. मनीष जायसवाल पुत्र गोपालदास निवासी सरायं तलैया कस्बा व थाना राजापुर चित्रकूट को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ ₹3200 व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से ₹800, 01 स्मार्टफोन, 01 कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुए । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजापुर में 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट