उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर । धर्मापुर विकास खंड के कबीरुद्दीनपुर गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के आवास पर सोशलिस्ट नेता व पूर्व सांसद राजनरायण सिंह की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि राज नारायण सिंह अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए सदैव सामाजिक समरसता व समाज में व्याप्त ऊंच नीच की खाईं को पाटने का काम किया। हमेशा गरीबों, मजदूरों, मजलूमों, के हितैषी रहे , और उनके आर्थिक सामाजिक, उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे । उनके व्यक्तित्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव हराने के साथ ही कांग्रेस जैसी पार्टी की चूलें हिला दी थी । उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। हमारी आने वाली पीढ़ियां सदियों राज नारायण सिंह के विचारों से लाभान्वित होती रहेंगी । ऐसे महान मानव को याद कर गर्व का अनुभव होता है । इस मौके पर राम प्रसाद राजभर, मंजर राजभर, चौहारजा गौतम, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी , मंशा यादव, राजेन्द्र यादव, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण व सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.