सेवानिवृत्ति पवन कुमार विलियम और सूबेदार राजेश कुमार यादव का हुआ भव्य स्वागत

उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली वीर अहीर निर्माण सेना प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी आज हमारे बीच नैब सूबेदार पवन कुमार

विलियम और सूबेदार राजेश कुमार यादव जो कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने घर आए वीर अहीर निर्माण सेना की तरफ से उनका बहुत जोर शोर के साथ स्वागत और सम्मान किया गया जिसमें एडवोकेट जय सिंह यादव ने बताया कि आने वाली नई पीढ़ी के लिए एक नया संदेश जाएगा और लोग सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित होंगे और जो सेना से नौकरी करके आते हैं उनका सम्मान करना बहुत जरूरी है

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश