राज्य स्तरीय स्कूल शतरज प्रतियोगिता ८ और ९ को जनवरी से गौरव मेमोरियल स्कूल में प्रारंभ

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।आल इण्डिया चेस एसोसिएशन अध्यक्ष डा.संजय कपूर की पहल पर भारतीय अंतरज को स्कूली स्तर पर लागू किया जाये।जिसकी पहल में कानपुर चेस एसो.को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी। उ.प्र में पहली बार अर्न्तविद्यालयी राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन ८ व १ जनवरी को गौरव मेमोरियल स्कूल में आयोजित होगी।यह जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार दी उन्होंने बताया कि कानपुर के बाहर से आने वाले खिलाडियो व उनके अभिभावकों को निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।सभी प्रतिभागियों व अन्य को कोविड प्रोटोकाल के अर्न्तगत रखा जायेगा।जिसका कार्यभार स्कूल के क्रीडा अध्यापक सौरभ गौड को सौंपी है।प्रधानाचार्या डा.अनुपमा श्रीवास्तव बताया कि प्रतियोगिता 12 वर्गों में 6 बालक व 6 बालिका वर्ग में आयोजित होगी। जिसमें कुल 108 पुरस्कार वितरित किये जायेगे। हर वर्ग में व्यक्तिगत खिलाडी प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले एवं प्रतिभागी खिलाडियो के स्कूल के कुल अंको के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर स्कूल ट्राफी प्रदान की जायेगी। वही कानपुर चेस एसोसियन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने कानपुर शहर के प्रतिभागियो व उनके स्कूलों को राज्य स्तरीय पद्धिति पर 36 पुरुस्कार वितिरित किये जायेगे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर