पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर।

जौनपुर। अपहरण करके युवक को मौत की घाट उतारने के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दरम्यान गिरफ्तार किया , एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। तीन अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए । बदमाशो के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 04 कारतूस 315 बोर, 01खोखा 315बोर, 01 मिस फायर कारतूस व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है ।

पुलिस के अनुसार थाना सिकरारा, बक्सा व स्वाट टीम द्वारा बीते-30 दिसम्बर को अखिलेश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय केशव प्रसाद जयसवाल ग्राम भुआकला खपराहा बाजार थाना सिकरारा जौनपुर उम्र करीब 44 वर्ष के गुमशुदा होने के संबंध में 31 दिसम्बर को गुमशुदगी पंजीकृत किया गया तथा सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर दिनांक-01.01.2021 को गुमशुदगी तरमीम कर मु0अ0सं0-1/ 22 धारा 365 आईपीसी बनाम बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र रामाधार सिंह निवासी भुआकला समसपुर थाना सिकरारा जौनपुर पंजीकृत किया गया। मैनुअल व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों में पाया गया कि बृजेश सिंह व दीपक सिंह द्वारा अखिलेश जायसवाल को उनके घर से 100 मीटर खपरहा बाजार के पास से अपहरण किया गया तथा अन्य अभियुक्तों के सहयोग से मकान व जमीन हड़पने की नियत से एक राय होकर अपराधिक षड्यंत्र के तहत अखिलेश को मारापीटा गया, जिससे अखिलेश जायसवाल गंभीर रूप से घायल तथा बेहोश हो गये, जिसके बाद अभियुक्त राजकुमार और अमन सिंह के सहयोग से हरीरामपुर घाट होते हुए खूंशापुर घाट पर नाव से ले जाकर अभियुक्त रिशु सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से लकड़ी व पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार अमन सिंह की निशानदेही पर ग्राम खुंशापुर घाट पर पहुंचकर जले हुए लकड़ियों एवं मृतक के शरीर के अवशेष व हड्डियों एवं जले हुए स्वेटर की बरामदगी की गई। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में आज गड़रहा सई नदी पुल बहदग्राम रीठी पर अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ टीटू पुत्र देवी प्रसाद सिंह व राज कुमार सिंह पुत्र झुन्ना सिंह को पुलिस टीम द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन इन बदमाशों द्वारा नही रुककर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । बदमाशों द्वारा फायर की गयी गोली से स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्आदेश त्यागी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी । उक्त पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जो घायल होकर गिर पड़ा व एक को भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु भेज दिया गया । सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है