डूब की समस्याओं को लेकर स्पीकर ओम बिरला से मिले बिलेंडी वासी

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद ग्राम बिलेंडी के एक शिष्ठ मंडल ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से मुलाकात की ।साकिर खान बिलेंडी ने बताया कि ओम बिरला जी से मुलाकात करके उनको बताया गया कि परवन वृहद् सिचाई परियोजना मे निर्माणाधीन अकावद बांध मे बिलेंडी गांव को डूब मे नही लिया गया जबकि बांध बनने के पश्चात बिलेंडी गांव के चारो ओर पानी रहेगा जमीन सारी डूब मे हे इस गाव मे रहने वाले लोग आधे से ज्यादा भूमिहीन हे जो खेतो मे मजदूरी कर अपना पेट पालन करते थे अब जमीने डूब ही गई है तो वो गरीब लोग उस टापू मे कैसै रहेगे क्या करेगे।ग्यापन देने वालो मे साकिर खान जगदीश सेन इरशाद खान सुरेन्द्र मालव अलीमुद्दीन गिरिराज प्रजापति मुकेश प्रजापति नरोत्तम मालव सत्यनारायण नागर शेलेन्द्र रमेश सुरेश तोफिक आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान