प्रधान ने सचिव के ख़िलाफ़ डीपीआरओ को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर। खुटहन में एक महिला ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को भ्रमित कर अपनी ही न्याय पंचायत के पड़ोसी गांव में दुबारा तैनाती कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।रुस्तमपुर की दलित महिला ग्राम प्रधान अनीता देवी ने शुक्रवार को डीपीआरओ संतोष कुमार के नाम दिए पत्रक में ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती निरस्त करने की मांग की है।

 

ग़ौरतलब है कि बीते माह उक्त महिला ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती रुस्तमपुर गांव में सचिव के रूप में हुई थी।प्रधान के पड़ोसी गांव की होने के नाते सचिव पर पक्षपात करने के आरोप लगने लगे।प्रधान की शिकायत पर डीपीआरओ ने उनकी तैनाती निरस्त कर दी।लेकिन उक्त महिला सचिव ने अपने प्रभाव से दुबारा रुस्तमपुर गांव में अपनी तैनाती करा ली।जिसकी भनक लगते ही प्रधान समेत ग्रामीण उग्र होकर ब्लॉक मुख्यालय पर सचिव की तैनाती के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया।शुक्रवार को ग्राम प्रधान अनीता देवी डीपीआरओ कार्यालय पहुंचकर सचिव पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्य करने के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की।