कोविड टीकाकरण कार्य का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर  ।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा हरिओम शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज किरतापुर में चल रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जो बच्चे अवशेष है, उनको भी बुलाकर कोविड-19 का टीका लगवाया जाए। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि अपने सहपाठियों को भी बताएं कि टीका लगाने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को बताया गया वे स्वयं टीके के दोनों डोज लगवा चुके हैं। प्रधानाचार्य रामभुवन यादव से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्कूल की गाड़ी भेजकर बच्चों को ले आये और कोविड-19 का टीका शत-प्रतिशत बच्चों को लग जाए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉ एस के दिवाकर, एएनएम प्रतिभा राय, जीएनएम दिव्या राय, विभा मौर्या सहित अन्य उपस्थित रहे।