उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में कर्वी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायेमान रखने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा कर्वी शहर में चल रहे ई-रिक्शा वाहनों में F-1 आवंटित करते हुए नम्बरिंग करायी गयी, इसी क्रम में बस स्टैण्ड कर्वी से शिवरामपुर चलने वाले टैम्पों में B-1, भरतकूप A-1 एवं कर्वी से पहाड़ी C-1 एवं रेलवे स्टेशन कर्वी से रामघाट चलने वाली टैम्पों वाहनों 01 नम्बर, तथा भौंरी व सरैया चलने वाले टैम्पों में D-1 नम्बर आवंटित कर नम्बरिंग करायी गयी । यातायात प्रभारी ने ई-रिक्शा चालकों एवं टैम्पों चालकों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करने हेतु एवं क्षमता से अधिक सवारी न भरने हेतु निर्देश दिये । इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा 02/04 पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट/सीट बेल्ट, 03 सवारी वाहनों का पेण्डिंग ई-चालान किया गया । कोविड-19 के दृष्टिगत यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को मास्क लगाने हेतु एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु बताया गया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.