राजस्थान(दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ढौलम रौड़ स्थित केलखेड़ी के समिप संचालित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड छीपाबड़ोद में 25 जनवरी से 1 फरवरी 2020 तक चलने वाले योग सप्ताह के पंचम दिवस पर पतंजलि सह योग जिला प्रभारी श्री हरिनारायण जी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना सभा का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में योग के बारे में बताया कि योग प्राचीन काल से ही हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है जिसके कारण प्राचीन समय में व्यक्ति बहुत कम बीमार रहता था लेकिन वर्तमान में जिसने अपने जीवन से योग को निकाल दिया है वह सदैव दुखी एवं पीड़ित रहता है योग का सामान्य अर्थ होता है जोड़ना जिसमें आत्मा को परमात्मा से, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से तथा किसी कार्य से जोड़ता है। अनुशासन में रहना,श्रद्धा पूर्वक कार्य करना,दूसरों को सुख प्रदान करना,मधुर वाणी में बोलना यह सब योग है । अगर योग हमारे जीवन में है तो बीमारियां हम से कोसों दूर रहती है । हमारे ऋषि मुनियों ने जीवन को श्रेष्ट बनाने के लिए कुछ नियम बनाए थे जिनका पालन कर हम जीवन को सुखमय बना सकते हैं लेकिन उन नियमों को आज भुलाया जा रहा है जिसके कारण हमारा शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है और अस्पतालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। मनुष्य जीवन में पूजा श्रेष्ठ है लेकिन पूजा से श्रेष्ठ तप,तप से श्रेष्ठ ध्यान तथा ध्यान से श्रेष्ठ भाव को बताया है आगे इन्होंने अनेक योग, आसन,प्राणायाम आदि करके निरंतर योग करने का संदेश देते हुए कहा “योग करो मेरे भाई योग करो मेरी बहना और जीवन में हमेशा स्वस्थ रहना। योग क्रिया के दौरान भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम-विलोम,उज्जाय,बाह्य, भ्रामरी जल नैती-सूत्र नैती आदि प्राणायामो को करके इन से होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। अतिथि महोदय का स्वागत एवं परिचय पारी प्रभारी राधेश्याम मीणा ने तथा आभार रामनिवास नागर ने किया। इस अवसर इस अवसर पर शानू प्रकाश चक्रधारी,मीनाक्षी सिसोदिया धीरज नामा,पुरुषोत्तम अजय कुमार नागर,रघुवीर कुशवाह, अंतिम गोठानिया, पूजा सेन,रानी राव, पूजा चंदेल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद राजस्थान
You must be logged in to post a comment.