*महिला थाना टीम द्वारा पति पत्नी में सुलह करवाते हुये परिवार को टूटने से बचाया*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम प्रभारी महिला थाना रीता सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 रामकुमारी द्वारा पति पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर पति-पत्नी में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया।उल्लेखनीय है कि किरन देवी पत्नी कन्हैया लाल सविता निवासी पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा महिला थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति कन्हैयालाल द्वारा गाली-गलौज व मारापीटा जाता है । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु उ0नि0 रामकुमारी को निर्देशित किया गया । उ0नि0 रामकुमार एवं महिला आरक्षी सोना यादव द्वारा किरन देवी की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर, पति कन्हैयालाल से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाना पर बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । पति कन्हैयालाल द्वारा अपनी पत्नी से दुबारा मारपीट न करने की तथा कर्तव्यों का पालन करने की बात कहीं गयी। इस प्रकार आज दिनाँक 11.01.2022 को दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर महिला थाना टीम द्वारा दोनों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बैठाकर एवं पति-पत्नी के कर्तव्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर कर रहें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट