*डीएम व एसपी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित की गयी*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित राजस्व एवं पुलिस अधिकारीगण तथा समस्त थानों के प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस गोष्ठी में समस्त अधिकारीगण को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, उपजिलाधिकारी सदर पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ शसुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/लाइन हर्ष पाण्डेय समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट