ट्रक की रोशनी आंख पर पड़ने से , बाइक सवार गिट्टी में टकराया, एक की मौत 2 लोग घायल

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। क्षेत्र के बीते शुक्रवार की रात्रि को पुरऊपुर में काम निपटा कर बाइक से घर वापस जा रहे मजदूर सामने से ट्रक की रोशनी आंख में पड़ने से बाइक सवार तीन लोग सड़क पर रखी गिट्टी में जाकर टकराने से एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गांव पुरऊपुर रोड पर शुक्रवार की बीती रात को बाइक सवार तीन लोग बाइक से घर लौट रहे थे तभी आगे से आ रही एक गाड़ी के तेज रोशनी के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर रखें गिट्टी से बाइक टकरा गई। जिससे में बाइक सवार कृष्ण कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष, सूरज विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष, दिनेश प्रजापति उम्र 35 वर्ष उक्त निवासी मठिया भीखपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर लाया जहां पर तिलों की हालत गंभीर होने के नाते उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में कृष्ण कुमार पटेल मौत हो गई। मौके पर मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।