सेमरी चौकी इंचार्ज ने हिस्ट्रीशीटर को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली खीरो- पुलिस महकमे के कुछ रत्न ऐसे भी है जो निरंतर कानून के लम्बे हाथो को मजबूत करने में तत्पर रहते है. पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने जिन जिन कंधो पर रायबरेली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौपी थी सेमरी चौकी इंचार्ज प्रवीर गौतम भी उनमे से एक है. चौकी सेमरी का चार्ज सँभालते ही प्रवीर गौतम हाथ धो कर अवैध शराब कारोबारियों के पीछे पड़ गए. सदर कोतवाली में रहते हुए भी दरोगा प्रवीर गौतम ने कई गुड़ वर्क किये जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया था. इसी क्रम में बीती रात मुखबिर ने चौकी इंचार्ज प्रवीर गौतम को सूचना दी की कछियारा गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब का निर्माण कर रहा है जो की एक पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है.मुखबिर की सूचना पर भरोसा कर चौकी इंचार्ज का.योगेंद्र सिंह और का. शिव प्रकाश यादव के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे.जहा एक व्यक्ति अपने तामझाम के साथ शराब का निर्माण कर रहा था.पुलिस को देखते ही व्यक्ति ने दौड़ लगा दी जिसे चौकी इंचार्ज और पुलिस टीम ने 300 मीटर की दूरी तक दौड़ा कर पकड़ा.पूछ ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम बाबू लाल पुत्र जिया लाल निवासी कछियारा बताया.अभियुक्त के पास से शराब बनाने के उपकरण भट्टी और 40 लीटर शराब बरामद हुई है.अभियुक्त के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.गिरफ्तार अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.

रिपोर्ट विनीत मिश्रा रायबरेली