(राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)छीपाबड़ौद हाल ही में हुए अभिभाषक परिषद के चुनावों में 3 मत से कुंजबिहारी नागर बने अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बृजराजसिंह लौधा कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाह और महासचिव दशरथ सिंह निर्वाचित हुए। और अभिभाषक परिषद के चुनाव अधिकारी ललित कुमार शर्मा एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुए चुना जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अभिभाषक परिषद छीपाबडौद की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव अभिभाषक कक्ष छीपाबडौद में सम्पन्न हुये जिसमें कुल 41 सदस्यो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 22 मत श्री कुन्जबिहारी नागर एडवोकेट को व 19 मत आसफ अली खान को मिले इस प्रकार श्री कुन्जबिहारी नागर 3 मतो से विजय हुये , तथा उपाध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष पर निर्विरोध श्री बृजराजसिंह लोधा एडवोकेट , श्री दशरथसिंह एडवोकेट श्री जितेन्द्र कुशवाह निर्वाचित हुये । मतगणना के बाद न्यायाधीश श्री सुरेशकुमार की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी द्वारा विजय प्रत्याक्षियो को प्रमाणपत्र वितरित किये।पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह श्री पटवर्धनसिंह , श्री मोहम्मद शाहिद खान राजकुमार वैष्णव दिनेश जी शुक्ला श्री अनिल जैन व अन्य अधिवक्तागण ने श्री कुन्जबिहारी नागर को जीत की बधाई दी।
कुलदीप सिंह सिरोहीया
You must be logged in to post a comment.