*यातायात प्रभारी ने एक ओवरलोड ट्रक को किया सीज*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में कर्वी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा कस्बा भरतकूप से रगौली तक बांदा रोड में ओवरलोड/बिना नम्बर वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा 12 बिना नम्बर प्लेट ट्रकों का पेण्डिंग ई चालान किया गया तथा 01 ओवरलोड ट्रक को सीज किया गया । बिना नम्बर प्लेट वाहनों में नम्बर भी अंकित कराया गया । यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट