उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शपुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही एवं भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 05 अभियुक्तों के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एवं 02 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक थाना मऊआनन्द कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त (1) धीरेन्द्र सिंह पुत्र बद्री प्रसाद निवासी लबेद थाना मऊ जनपद चित्रकूट (2) राजुल सिंह पुत्र रामलखन सिंह (3) विक्रम सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासीगण उड़कीमाफी थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता द्वारा अभियुक्त पहलवान उर्फ रामसिंह पुत्र रामबदन कुर्मी निवासी सनौदापुरवा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त रोहित द्विवेदी पुत्र सन्तोष निवासी गोविंद नगर कस्वा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 03यू0पी0 गुंडा की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त (1) नरेंद्र शुक्ला पुत्र श्यामसुन्दर प्रसाद निवासी मिश्रनपुरवा (2) अभिमन्यु उर्फ अनिरुद्ध पुत्र श्रीमान रैदास (3) सपन पांडेय पुत्र गुलाबचंद्र निवासीगण कनकोटा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 03 यू0पी0 गुंडा की कार्यवाही एवं अभियुक्त (1) रामू पुत्र चुनवाद (2) भोला पुत्र चुनवाद निवासीगण रूपौलियन टोला थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.