उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।उत्तर प्रदेश में जैसे ही चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ नेताओं ने अपनी फायदे के लिए दलबदल शुरू कर दिए लेकिन वही जो पार्टी के सच्चे सिपाही हैं वह बिना स्वार्थ के मेहनत करते नजर आ रहे हैं उन्हें शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा है लेकिन कभी-कभी कार्यकर्ताओं का उपेक्षा कर दरबदलु नेता को पार्टी टिकट देती है जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता जनपद में चर्चित विधानसभा जफराबाद में सपा से दावेदारों की लंबी लिस्ट है लेकिन उसमें से कुछ नाम की चर्चा बहुत तेज है वह नाम किसी परिचय के मोहताज नहीं है पार्टी के अन्य नेताओं ने अपनी दावेदारी को राष्ट्र नेतृत्व को लुभाने के लिए सब कुछ भेज दिया है वहीं कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि किसके साथ प्रचार करें संभावित उम्मीदवार में आलोक त्रिपाठी का नाम भी चल रहा है यह किसी परिचय के मोहताज नहीं है
इनके पिता स्वर्गीय शचींद्रनाथ त्रिपाठी ने जफराबाद में एक इतिहास का परचम लहराए थे ।जफराबाद विधानसभा पहले बयालशी के नाम से जाना जाता था। यहां पर अब तक 12 बार क्षत्रिय तीन बार भुमियार एक बार यादव जाति के उम्मीदवार को विजय मिल चुकी है इस विधानसभा में पहली बार ब्राह्मण विधायक के रूप में शचींद्रनाथ त्रिपाठी बने थे। जिनका अब स्वर्गवास हो गया है वही उनके पुत्र सपा नेता आलोक त्रिपाठी पिता की मृत्यु के बाद लगातार 5 सालों से लोगों के सुख दुख के साथी बन रहे हैं अपने व्यवहार कुशल से सबसे लोकप्रिय हैं जिसकी चर्चा क्षेत्र में लगातार होती रहती है युवाओं में अच्छी पकड़ होने के साथ-साथ बुजुर्गों का इन्हें भरपूर आशीर्वाद मिलता है बेदाग छवि के नेता के रूप में जाने जाते हैं त्रिपाठी पार्टी के नीतियों को लोगों को घर-घर जाकर बता रहे हैं यदि शीर्ष नेतृत्व ने मौका दिया तो अपने पिता की तरह यह भी हो सकता है इतिहास रचा सकते। वहीं प्रबल दावेदार के रूप में पूर्व मंत्री जगदीश नारायण ने भी चुनावी समर में अपना दमखम लगा रहे हैं या किसी परिचय के मोहताज नहीं है इन्होंने अपने सतत संघर्ष से तीन बार विधायक भी चुने गए हैं साथ ही बसपा सरकार में मंत्री के पद पर भी सुशोभित हो चुके हैं इनको क्षेत्र में जनता बाबूजी के नाम से भी जानती है यह सपा की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता में ले लिए थे। उसके बाद से लगातार पार्टी की जनाधार को बढ़ाने में संकल्पित रहते हैं इनका टिकट की दावेदारी में अच्छा नाम चल रहा है जगदीश नारायण लगातार क्षेत्र में जाकर सपा सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं इन्हें जनता का स्नेह भी मिल रहा है वही पार्टी की सेवा करने वालों में रवींद्र नाथ सिंह ( पप्पू रघुवंशी) भी टिकट के चुनावी संग्राम में अपनी दावेदारी पेश की है वहीं पार्टी के विचारों को लगातार जनता के बीच में बताने वाले तथा सब के दुख सुख में लगातार पहुंचने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं खास बात यह है कि शुरू से ही समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं जिससे ये मजबूत कार्यकर्ता के रूप जाने जाते हैं वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए जफराबाद विधानसभा में टिकट की मांग की है युवाओं में अच्छी पैठ है यह भी अपने क्षेत्र में लगातार बने रहते हैं और सब के दुख सुख में शरीक होते रहते हैं अब देखना है कि शीर्ष नेतृत्व किस पर विश्वास जताकर जफराबाद विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में घोषित करता है जब तक घोषणा नहीं हो जाती तब तक सभी नेता अपने आप को उम्मीदवार समझकर क्षेत्र में लगातार प्रचार कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.