जनकल्याण योजना का डोमनिक मार्टिन उर्फ जूनियर गोविंदा ने किया शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय  (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मिडास कार्यालय में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ डोमिनिक मार्टिन उर्फ जूनियर गोविंदा ने दीप प्रज्वलित और झण्डा रोहण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन मिडास परिवार के चेयरमैन उपेन्द्र मिश्र ने किया।सूर्य नमस्कार का संचालन डॉ.अमितयोगी,शिवम,आरव,ज्योति,राज, जान्हवी,वैभव और प्रिया उनकी टीम ने किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया गया,75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प द्वारा विश्व कीर्तिमान स्तापित करने मे सहयोग किया। मिडास परिवार के चेयरमैन उपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि भारत जनकल्याण योजना अवधेश पाण्डे द्वारा संचालित किया है,जिसके ब्राण्ड अम्बेसडर डोमनिक मार्टिन उर्फ जूनियर गोविंदा द्वारा आज शुभ आरंभ किया।इस मौके पर सत्येन्द्र अंदाज,विशाल वशिष्ठ, राज झा,सुबोध आर्या,सोम नारायण,रोज गौतम,रितेश जी,दिवा मौर्य,अनिल जैन,विजय वैद्य,कृष्णा शर्मा,हर्ष यादव,अशोक श्रीवास्तव आदि रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर