उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिला में इन दिनों खनिज माफियाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए भले ही खनिज विभाग कार्रवाई की दुहाई दे रहा हो लेकिन कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने स्पष्ट कर दिया कि खनिज विभाग के दबंग स्पेक्टर के द्वारा ब्लैक फिल्म की गाड़ी में चलकर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है लेकिन दबंग खनिज इस्पेक्टर के आगे जिले का आला अधिकारी नमस्तक होते नजर आ रहा है। यही वजह है कि ब्लैक फिल्म वह बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का खुलेआम खनिज इस्पेक्टर उपयोग कर रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना नजर आ रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा दो गुर्गे अवैध वसूली करने के लिए जिले में तैनात कर दिए गए हैं जो ओवरलोड ट्रक को रास्तों में रुकवा कर खुलेआम अवैध वसूली करते हैं। बताया जा रहा है कि खनिज अधिकारी की शह पर अब जिले में अवैध लोडिंग व अवैध उत्खनन का ठेका गुर्गों को दे दिया गया है जो अब खुलेआम अब ओवरलोड ट्रकों के साथ-साथ अवैध खनन कर रहे खनिज माफियाओं से वसूली करके ईमानदारी के साथ वसूली गई धनराशि जिम्मेदारों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं यदि हम खनिज अधिकारी के पूर्व कार्य काल की बात करें तो यह किसी से छिपा नहीं है कि खनिज अधिकारी हमीरपुर में तैनात थे जहां इनके अवैध खनन व अवैध वसूली की जमकर चर्चा शोहरत में थी इसके बाद महोदय का चित्रकूट जिला में आगमन हुआ और अब धीरे-धीरे चित्रकूट जिला अवैध खनन के साथ अवैध वसूली का अड्डा बनता चला जा रहा है वहीं अब देखना यह है कि कब तक जिले में अवैध खनन व खनिज माफिया सक्रिय होते रहेंगे और गुर्गे के माध्यम से जिले में अवैध वसूली चलती रहेगी और जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की जगह चुप्पी साधते नजर आते रहेंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.