उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर बढापुर विधानसभा 19 में कल दिनांक 26 जनवरी 2022 दिन बुधवार को 2 जोन,इंचार्ज 32-33 सैक्टर अध्यक्षो,40-45 वुथ अध्यक्षो ने बहुजन समाज पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के बैनर तले भाई चंद्रशेखर आजाद जी के सम्मुख आजाद समाज पार्टी काशीराम(आसपा) की सदस्यता ली व आसपा में शामिल हुए कुछ चुनिंदा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में मैं 1. मास्टर हेमराज सिंह ग्राम पंचायत सलावतपुर गिरधर उर्फ़ भज्जावाला अफजलगढ़ (विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा बसपा),2. डॉ उमेश जी ग्राम पंचायत सारंग वाला (जॉन प्रभारी रायपुर सादात बसपा),3. अमरपाल नेताजी ग्राम पंचायत टांडा माईदास (जॉन प्रभारी बढ़ापुर कस्बा बसपा),4. लाल सिंह जी (सेवा सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और नगर महासचिव अफजलगढ़ बसपा),5.धर्म सिंह जी ग्राम पंचायत झिलमिला (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),6.तेजपाल सिंह जी ग्राम पंचायत हैज्जरपुर (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),7.मनोज कुमार जी ग्राम पंचायत लाडपुरा (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),8. सुनील कुमार जी ग्राम पंचायत कोटकादर (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),9.सुरेंद्र कुमार ग्राम पंचायत जाफरपुर (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),10.सतीश कुमार जी ग्राम पंचायत द्वारिकादासपुर पूर्व प्रधान (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),11. वीर सिंह जी ग्राम पंचायत हीरापुर गोकुल (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),12. ऋषि पाल सिंह जी ग्राम पंचायत आलमपुर गांवडी (सेक्टर अध्यक्ष बसपा),13. हरपाल सिंह जी ग्राम पंचायत आलमपुर गांवड़ी(वुथ अध्यक्ष बसपा),14.मास्टर सत्यपाल सिंह जी ग्राम पंचायत जहानाबाद खोबडा (सेक्टर महासचिव बसपा),15.राम सिंह दीवान जी ग्राम पंचायत नारायण वाला ,16. विजयपाल नेताजी अफजलगढ़ (सेक्टर अध्यक्ष बसपा), और भी गणमान्य लोगों ने अर्थात लगभग 70 % बहुजन समाज पार्टी की बढ़ापुर विधान सभा यूनिट ने भाई चन्द्रशेखर आजाद जी के हाथों को मजबूत करने के लिए आजाद समाज पार्टी की कमान सम्भाल ली है भाई चंद्रशेखर आजाद कल शाम कोटकादर में आए और शेख मोहम्मद इजहार (कोटकादर) वालों को बढ़ापुर विधान सभा से आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया और भाई को मजबूती से चुनाव लड़ाने की हौसला अफजाई भी की हम सभी कार्यकर्ताओं ने भाई चन्द्रशेखर आजाद जी को वचन दिया है कि हम हर संभव प्रयास करके भाई के हाथों को मजबूत बनायेंगे । मास्टर हेमराज सिंह (विधानसभा प्रभारी) बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र 19 बिजनौर आजाद समाज पार्टी व जिला अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा छात्र संघ बिजनौर सम्पर्क सूत्र ☎️ 9720908611 ।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालय इंचार्ज बिजनौर
You must be logged in to post a comment.