निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की गयी अपील

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह व थाना मानिकपुर पुलिस बल तथा सीपीएमएफ फोर्स के साथ थाना मानिकपुर अन्तर्गत ऐलाहा, चुरेह केसरुआ, ऊंचाडीह, बगदरी, कस्बा मानिकपुर में शास्त्री नगर, सुभाष नगर, पटेल नगर, महावीर नगर, शिवनगर, तिगलिया बस स्टैण्ड में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर व थाना रैपुरा पुलिस बल तथा आईटीबीपी कम्पनी के साथ थाना रैपुरा अन्तर्गत कस्बा रैपुरा, बांधी, नटो का डेरा बांधी, खजुरिया कलां, रामपुर, इटवां, महुलिया, देवकली, भौंरी में एरिया डॉमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया गया एवं जनचौपाल की गयी। इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेत जागरूक किया।भ्रमण के दौरान चित्रकूट पुलिस की पहल “भरोसा” के सम्बंध में आमजनमानस को जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्ररूप से मतदान करने की अपील की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट