स्वराज 75 के लिए सूर्यनमस्कार की बनाई योजना

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेडी़ छीपाबडौ़द के सचिव जगदीश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय के वन्दना हाॅल में एकदिवसीय बैठक विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के अध्यक्ष प्रमोद राठौर की अध्यक्षता में प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य गजानन्द नागर के मुख्य आथिथ्य में एवं जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा के मुख्य उद्बोधन में सूर्यनमस्कार संकल्प कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बनाई गई जिसमें विद्यालय के 700 परिवारों द्वारा 125000 सूर्यनमस्कार लगाए जायेंगे, जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी से 7 फरवरी सूर्य सप्तमी तक प्रतिदिन वृत तैयार किया जायेगा, तथा सूर्यनमस्कार संयोजक जोधराज नागर को बनाया गया कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहिन, आचार्य दीदी, समिति के सदस्य एवं अभिभावकों की भागीदारी रहेगी, जिला अध्यक्ष प्रमोद राठौर ने वनवासी क्षेत्र में चलने वाले एकल विद्यालय के लिए सेवा निधि एकत्रित करने के लिए चर्चा की, एवं सभी को टीम भावना से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना तैयार करवाई, छीपाबडौ़द में विद्यालय के सफल संचालन के लिए समिति के बन्धुओं धन्यवाद दिया, तथा कहा कि यह विद्यालय नित नई ऊंचाइयां छू रहा है इस पर विद्या भारती बारां जिला समिति को गर्व है, सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है शिशुवाटिका की 12 व्यवस्थाएं, कम्प्यूटर लैब तत्काल रुप से खडी करने पर जोर दिया, तथा समाज में जनजागरण करने के लिए आचार्य दीदियों की जिम्मेदारी निर्धारित की, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य गजानन्द नागर ने नयी शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला तथा आभार रामकिशन मालव ने किया परिचय प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने कराया स्वागत दामोदर सोनी, घासीलाल नागर दीनदयाल गोयल ने किया कार्यक्रम में विक्रम सिंह हाडा अरविंद नागर, लोकेश नागर नेमीचन्द मालव, पंकज शुक्ला, आशा मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद