स्टे आर्डर के बाद भी जबरन इंटरलाकिंग का निर्माण, पुलिस बनी मूकदर्शक

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस की नाक के नीचे अवैध निर्माण हो रहा है। जमीन पर दीवानी न्यायालय ने स्थगनादेश दे रखा है। एसपी से भी शिकायत की गई, परंतु पुलिस ने अधिकारियों के आदेश को भी ताक में रख दिया। पीड़ितअफसरों की चौखट पर भटक रहा है।

यह मामला शहर स्थित मियांपुर का है। वहां की निवासी बलजोर यादव ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके जमीन पर अवैध रास्ते का निर्माण बिजेंद्र उर्फ सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, कुशाग्र सिंह, प्रभाकर सिंह, जय प्रकाश सिंह उनके साथ दर्जनों आदमी मिलकर अवैध निर्माण रहे हैं। बलजोर यादव का आरोप है कि हमारी जमीन पर अवैध निर्माण चल रहा है। वह जमीन उसके नाम है, पर बिजेंद्र उर्फ सुरेंद्र सिंह उसे जबरन कब्जाना चाह रहे हैं, इसलिए अवैध निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने पहले भी कोशिश की थी, जिसके बाद न्यायालय में स्थगनादेश की मांग की गई थी।