प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे: राकेश द्विवेदी

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली की तैयारी में भाजपा की पूरी टीम जुट गई है। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भाजपा जौनपुर राकेश द्विवेदी ने जिला कार्यालय पर बैठक की उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ से कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब, पीड़ित, किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित covid-19 की वैश्विक महामारी के संकट से बचाव हेतु किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए सभी देशवासी माननीय प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं। यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 2 फरवरी 2022 को प्रातः 11:00 बजे आत्मनिर्भर व्यवस्था पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे। जिसमें लगभग 500 लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने भाजपा कार्यालय पर जिला महामंत्री, जिला मंत्री, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री को वर्चुअल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

द्विवेदी ने आगे कहा कि चूंकि कोरोना के चलते बड़ी सभाओं पर रोक है। इसलिए वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री जनता को संबोधित कर रहे हैं। आत्म निर्भर अर्थव्यवस्था पर होने वाली रैली में कार्यकर्ताओं के अलावा उद्यमियों, व्यापारियों और आम जनमानस को भी आमंत्रित किया गया है। ये बजट पर आधारित वर्चुअल रैली है। इसलिए व्यापारी भाइयों का इसमे रहना अति आवश्यक है। उन्होंने चुनाव से संबंधित तैयारियों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले का पांचो विधानसभा में होगा। विधानसभा में निवास करने वाले सभी राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र एवं जिले के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, प्रकोष्ठों, विभागों एवं प्रकल्पो के संयोजक तथा सह संयोजक मंडल अध्यक्ष तथा अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, नगर पालिका के अध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री ई अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, पीयूष गुप्ता, जिला मंत्री राजू दादा, अभय राय, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, जिला कार्यालय मन्त्री विपिन द्विवेदी, विनीत शुक्ला, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता, जिला संयोजक आईटी रोहन सिंह, जिला संयोजक सोशल मीडिया सिद्धार्थ राय, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, अवनीश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।