कर्मचारियों,शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए परिषद ने जिलाधिकारी से माँग की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाधिकारी नेहा शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं विधान सभा चुनाव ड्यूटी में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सात सूत्रीय माँग-पत्र देकर उनका निराकरण कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि माँग-पत्र में प्रमुख रूप से ऐसे कार्मिक जो बिकलांग,विधवा,बीमार,कोरोना संक्रमित या गम्भीर समस्या से ग्रस्त है,को निर्वाचन ड्यूटी से अवमुक्त करने की बात रखी गई,साथ में ऐसे कार्मिक जो पति-पत्नी के रूप में दोनों की निर्वाचन में ड्यूटी लगाई गई है,उसमें से एक की ही ड्यूटी लगाए जाने की मांग परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने की निर्वाचन में लगाए गए सभी कार्मिकों को कोबैक्सीन की बूस्टर डोज प्रत्येक दशा में विभिन्न कार्यस्थलों,प्रशिक्षण संस्थानों,विद्यालयों में प्राथमिकता से लगाए जाने की मांग भी की गई।मतदान स्थल तक आने-जाने के लिए कोविड गाइड लाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सुगम यातायात की व्यवस्था की मांग की गई।मतदेय स्थल पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंट का प्रवेश बिना बैक्सीनेशन प्रमाणपत्र के न कराए जाने की भी माँग परिषद ने की। जिन कार्मिकों की ड्यूटी बीएलओ,वीडियोग्राफी,सुपरवीजन आदि में पहले से ही लगी है,की अन्य निर्वाचन ड्यूटी निरस्त किए जाने की मांग की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक सेक्टर में चिकित्सक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती निर्वाचन क्षेत्र में लगाए जाने की भी माँग परिषद ने की।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि जिलाधिकारी ने परिषद की न्यायपरक माँगों को गम्भीरता से सुना और उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया,परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।प्रतिनिधि मंडल में राजा भरत अवस्थी,एएन द्विवेदी,जितेन्द्र कुमार मिश्रा,कोमल सिंह,रणधीर सिंह,एसएम जेड नकवी,मनोज श्रीवास्तव,हरीश श्रीवास्तव,राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,धर्मेन्द्र अवस्थी आदि सम्मिलित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर