उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने केन्द्रीय बजट को कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स के लिए निराशाजनक बताया।आज कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि सरकार से बजट में बड़ी उम्मीदें थी लेकिन कर्मचारियों को बजट में आयकर छूट न बढ़ाए जाने, पुरानी पेन्शन भी बहाल न किए जाने से निराशा हुई है और बजट में लॉलीपॉप के सिवाय कुछ नही दिया।बैठक में कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल स्टाफ एशोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि डिडक्सन भी नही बढ़ाने से कर्मचारियों को अधिक टैक्स देना पड़ेगा। सिंचाई विभाग के हरीश श्रीवास्तव,कोषागार के एसएम जेड नकवी,श्रम विभाग के राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी, लोक निर्माण विभाग से कोमल सिंह, एएन द्विवेदी वाणिज्य कर से धर्मेन्द्र अवस्थी,मनीष शर्मा,अविनाश दीक्षित,अंकुर श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के महासचिव रणधीर सिंह यादव ने बताया कि पाँच लाख आयकर सीमा न किए जाने से कोई फायदा नही हुआ है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.