अवैध ब्लास्टिंग से लोगों के उजड़ रहे आशियाने, मजबूर जनता की आखिर कौन सुने फरियाद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिले में लगातार खनिज माफिया जहां हावी हो रहे हैं तो वहीं अब अवैध ब्लास्टिंग की वजह से लोगों के आशियाने उजड़ने लगे हैं। लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को लोगों के जीवन की कोई परवाह नहीं है। सारा मामला करबी तहसील क्षेत्र के भौरा खदान का है जहां नियमों को ताक में रखकर अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है लेकिन जिले का जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं ग्रामीणों ने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया कि नान खंड में 1078 की लीज प्रवीण कुमार के नाम है जो अवैध ब्लास्टिंग के साथ अब अवैध खनन भी कर रहा है जो अवैध खनन खंड संख्या 22 में नियमों को दरकिनार कर लगातार कर रहा है यहां तक की अवैध खनन करने के दौरान चार इंची होल लगाकर ब्लास्टिंग की जाती है जिसकी वजह से ग्रामीणों के घर की दीवारें भी ब्लास्टिंग की आवाज और कंपन से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। और लोगों के घरों की छतों में दरारें पड़ गयी है।यहां तक कि एक मंदिर की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी वजह से पुजारी अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है लेकिन यदि हम कार्रवाई की बात करें तो अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन करने की जानकारी खनिज विभाग से लेकर जिले के राजस्व विभाग को भी है लेकिन खनिज माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि राजस्व विभाग व खनिज विभाग कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे हुए हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि अवैध ब्लास्टिंग पर प्रशासन रोक नहीं लगाता तो मजबूरन हमको अपना गांव घर छोड़कर दूसरे राज्यों के लिए पलायन करना होगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट