उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 07 अभियुक्तों के विरुद्ध 03यूपी0 गुण्डा तथा 10 अभियुक्तों के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी। प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त 1. प्रेमचन्द्र पुत्र काशीप्रसाद 2. नत्थु 3. मुकेश पुत्रगण किशुन 4. मोहित पुत्र रामलखन 5. सुभाषचन्द्र पुत्र काशी प्रदास निवासीगण तीरमऊ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त बबलू चमार पुत्र नर्मदा प्रसाद निवासी डाडी चमरौड़ी 2. दुलुआ उर्फ विधायक यादव पुत्र सीताराम निवासी बजहापुरवा हनुवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी प्रभारी निरीक्षक रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा अभियुक्त 1. नसीर पुत्र राजाराम उर्फ रामोहम्मद 2. मुजीम पुत्र गिल्ला नट 3. तौशीक पुत्र राजाराम 4. इस्माईल पुत्र शिवमोहन उर्फ सलीम 5. बिलाल 6. तशरीक पुत्रगण सद्दीक 7. जबरील पुत्र शिवमोहन 8. रसूल 9. कादिर पुत्रगण इदरीश 10. तकरीब पुत्र सिद्दीक निवासीगण नटो का डेरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.