ग्रामीण युवक युवती खेलकूद प्रतियोगिता की गई आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज चित्रकूट धाम परिसर में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण युवक युवती खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई . प्रतियोगिता का उद्घाटन पोद्दार कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाठक द्वारा किया गया इसके बाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें युवक-युवतियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया कार्यक्रम के संयोजक नेहरू युवा केंद्र के एपीएस प्रवीण कुमार सक्सेना ने बताया कि 100 मीटर बालिका दौड़ में रेनू प्रथम प्रियंका द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पूनम रही। 200 मीटर दौड़ में निशा प्रथम द्वितीय स्थान पर पूनम एवं तृतीय स्थान पर रोशनी कुशवाहा रही। बालक दौड़ 200 मीटर दौड़ में अनिल कुमार प्रथम, रवि कुमार द्वितीय, मुकेश कुमार तृतीय प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में आशीष कुमार प्रथम हिमांशु तिवारी द्वितीय वीरेंद्र सिंह तृतीय रहे। लंबी कूद में कमलेश प्रथम, हरिओम द्वितीय एवं सोनू तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में ग्रामीण सीतापुर ग्रामीण विजेता सीतापुर टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में सीतापुर ग्रामीण विजेता एवं ग्राम खोही की टीम उप विजेता रही । वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम सीतापुर माफी विजेता एवं खुटहा की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम के संयोजक नहीं सभी शिक्षकों ग्रामीणों व युवक युवतियों से आगामी 27 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रहे जिला खेल एसोसिएशन के जिला सचिव कुणाल प्रताप सिंह व शंकर प्रसाद यादव ने शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया कहा कि खेलकूद से बालक बालिकाओं में आत्मानुशासन बढता है और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं साथ ही आपसी भाईचारा और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा खेलकूद में भाग लेने से मिलती है संयोजक प्रवीण सक्सेना ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों खेलकूद आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाने वालों को बधाई दी कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवक-युवतियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद आयोजित किए जाते हैं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक श्याम सुंदर यादव श्रीकेशन सिंह अनिल कुमार यादव नेम चंद्र राजू कुशवाहा कैलाश मिश्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट