कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

शाहगंज ( जौनपुर)   कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुलिया के समीप मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालान भेज दिया।

क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमलवा पुलिया के समीप शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर एस एस आई जयप्रकाश यादव आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी मय हमराहियों के साथ 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ नगर के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी सुरेश पुत्र राम सहावल व ताखा पूरब गांव निवासी सुनील पुत्र संतराम को गिरफ्तार कर 60 आबकारी अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।