उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर(शम्भूगंज ) बक्शा थाना क्षेत्र के चकपटैला गांव के पास शम्भूगंज आदर्श इंटर कालेज के पीछे बीती रात एक बजे हाइवे पर खड़े ट्रक के पीछे तेज़ रफ़्तार पिंकअप ने जोर दार टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप बुरी तरह छतिग्रस्त हों गया। पिकअप चालाक व परिचालक दोनों सुरक्षित बच गए। पिकअप परिचाल ने बताया कि लखनऊ से बनारस के लिए हम लोग जा रहें थे ट्रक बीच रोड़ पर खड़ी थी ट्रक चालक ने कोई भी इंटीकेटर नहीं जलाया था जिसके कारण ट्रक के पीछे पिकअप से टक्कर हो गया। जिससे पिकअप बुरी तरह छतिग्रस्त हों गया हम दोनों लोग सुरक्षित बच गए। ट्रक नम्बर UP.62T.8575 है। घटना की जानकारी पुलिस को अवगत कराया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चली गई।
You must be logged in to post a comment.