मतदान के दिन मतदान करने हेतु साप्ताहिक अवकाश घोषित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव श्रम उ 0 प्र 0 शासन लखनऊ के निर्देशों के क्रम में विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में मतदान दिवस पर जनपद पर स्थित दूकान / वाणिज्य प्रतिष्टानों / कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान के दिन मतदान करने हेतु साप्ताहिक अवकाश घोषित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है । जिसमें जनपद चित्रकूट में पांचवा चरण 27 फरवरी2022 को मतदान होना है । उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद चित्रकूट के समस्त दुकान / वाणिज्यिक प्रतिष्ठान कारखाने 27 फरवरी2022 को बन्द रखे जायेगे , जिससे कि उनमें कार्यरत कर्मकार मतदान दिवस के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट