लोकतंत्र में सब की भागीदारी होनी चाहिए तभी लोकतंत्र मजबूत होता है – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लगातार आठवां दिन सुबह 7 बजे नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर- 23 बल्दाऊ गंज कर्वी में मतदाता जागरूकता अभियान घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। चौपाल लगाकर 27 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने चौपाल में जनसमूह से कहा कि पिछले चुनाव के दौरान आपके वार्ड का 50 प्रतिशत से कम मतदान रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कम है यहां आधे से कम लोग वोट डाले थे। इस इसलिए हम आप लोगों के बीच में आए हैं इस बार आप लोग 100% वोट करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि लोगों को जागरूक किया जाए कि जिनका मतदाता सूची में नाम है वह अधिक से अधिक मतदान करें इस बार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान पड़ेगा भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहा है जो वृद्धजन व दिव्यांग मतदाता है उनका भी सहयोग करके मतदान कराएं 27 फरवरी 2022 को अपनी सुविधानुसार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें किसी का कोई दबाव नहीं है कि किसे वोट देना है अपने मन मुताबिक मत का प्रयोग करें लेकिन मतदान अवश्य करें बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर मतदाता पर्ची देंगे उसे लेकर जाकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता पहचान पत्र नहीं आया है तो पोस्टमैन के द्वारा आपके घर भेजा जा रहा है। इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आदि से भी मत पड़ेगा मतदान सकुशल संपन्न हो इसलिए यह सब आपकी सहायता के लिए इंतजाम किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार कर्मचारी एवं 36 कम्पनी पैरामिलिट्री लगाई गई है यह आपकी सुरक्षा के लिए है कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि वहां जाने पर फोर्स द्वारा भगाया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है यह आपकी सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे हैं। भगाने के लिए नहीं। मैं इस उम्मीद से आया हूं और मुझे आशा है कि शत प्रतिशत वोट पड़ेगा। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने वार्ड का भ्रमण कर घर घर जाकर लोगों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता का आठवां दिन है हम लोग हर वार्ड में जाकर प्रेरित कर रहे हैं दूसरे वार्ड के मुकाबले आप के वार्ड का मत प्रतिशत बहुत कम रहा इसी वजह से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं उन्होंने बताया कि यहां पर बीएलओ लगाये गये हैं। हम लोग बीएलओ के माध्यम से वोटर पर्ची बटवायेगे। किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप भी बीएलओ से मिलकर उसका समाधान कराएं। उन्होंने बताया कि अपने वोट का प्रयोग करें एवं पूरे परिवार व मोहल्लों को साथ में लेकर जाएं 27 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करें।
उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें अपनी वोट की ताकत को समझें आपके मतदान के रिकॉर्ड से ही आपकी ताकत बढ़ेगी बूथ लेवल ऑफिसर पर्ची देंगे उसमें आपका भाग संख्या, बूथ आदि की जानकारी रहेगी आप अपने परिवार के मतदाता तथा पास पड़ोस के लोगों को प्रेरित करके ले जाएं मतदान सबसे बड़ा दान होता है प्रयोग अवश्य करें।
स्वीप आइकन के सदस्य मैया दिन पटेल ने कहा कि जनपद चित्रकूट में यह पहली बार है जो डीएम मोहल्ले मोहल्ले में जाकर 27 फरवरी को चुनाव में भागीदारी को प्रेरित कर रहे हैं सभी लोग जाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वरीयता नहीं देते कुछ लोग बाहर चले जाते हैं कुछ निमंत्रण में चले जाते हैं। यह लोकतंत्र का मंदिर है एक वोट का मूल्य बहुत होता है उन्होंने कहा कि बूथ पर सारी व्यवस्थाएं हैं इसमें किसी प्रकार की डरने की जरूरत नहीं है। सभी लोग लोकतंत्र को मजबूत करें एवं 27 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, एस आई नगर पालिका परिषद केके शुक्ला, सभासद रमेश चंद्र सोनी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी बूथ लेवल ऑफिसर एवं आमजन मौजूद रहा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट