उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर(मुगराबादशाहपुर-)मुगराबादशाहपुर में स्थित हिन्दू इंटर कालेज में संस्थापक यमुना प्रसाद गुप्त की 123 वां जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया |समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक नेता सालिक राम पटेल ने कहा कि संस्थापक के आदर्शो का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी| विशिष्ट अतिथि चेयरमैन शिव गोविन्द साहू ने कहा कि अंग्रेजी हूकूमत के समय में विद्यालय की स्थापना करना बहुत कठिन काम रहा होगा पर प्रतिकूल समय में भी विद्यालय की स्थापना कर संस्थापक ने निश्चचय ही सराहनीय कार्य किया है|लक्ष्मी बाई बिग्रेड के अध्यक्ष मंजीत कौर ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि आजादी के पहले के इस विद्यालय का अपेक्षित विकास नहीं हो सका बाद के शिक्षण संस्थानों का तेजी से विकास हुआ है लेकिन इस विद्यालय का विकास न होना दु:खद है| कॉग्रेसी नेता राधेश्याम मल्लू ने कहा कि विद्यालय के संस्थापक यमुना प्रसाद गुप्त उस समय में अगर चाहते तो जो धन विद्यालय के निर्माण में लगाये उससे व्यापार भी बढ़ा सकते थे लेकिन उनकी सोच ऊंची थी इसलिए उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के विद्यालय की स्थापना की| कामरेड कल्पनाथ गुप्ता ने कहा कि ऐसे कम लोग दुनिया में पैदा होते है जो मरने के बाद भी एक तारिख बन कर चले जाते है|इस कोटि में संस्थापक यमुना प्रसाद गुप्त आते है| कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक रमाशंकर शुक्ला व संचालन पूर्व प्रधान दयाराम सरोज ने किया| विद्वान पंडित सिद्वार्थ त्रिपाठी ने मां सरस्वती की स्तुति कर कार्यक्रम की शुरूआत किया| कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विद्यालय परिसर में स्थित संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की|संयोजक व पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त व सह संयोजक शुभम कुमार गुप्त ने आभार व्यक्त किया|स्वागताध्यक्ष शिक्षक हिमकर पाण्डेय व चंचल कुमार गुप्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया|इस मौके पर प्रधानाचार्य लल्लू तिवारी, हदय नारायण गुप्त,धर्मराज पटेल,किसान नेता राजनाथ यादव, धर्मराज पटेल, बाबूराम पटेल, सुरेन्द्र यादव, प्रधानपति छोटे लाल बिंद ,राकेश कुमार गुप्त, राजीव केसरी, शिव कुमार लल्ला,गोलू ऊमर वैश्य ,राहुल जी गुप्त,सूरज विश्वकर्मा, विक्की मोदनवाल,त्रिपुरारी शंकर पटेल, राम सूरत पटेल आदि सहित विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाप मौजूद रहा|
You must be logged in to post a comment.