उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। कर्वी ब्लाक के घुरेटनपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल में तैनात अध्यापिका हीरामनि के पति लालबहादुर ने विद्यालय परिसर में लगे शीशम के वृक्ष को कटवाकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने विरोध कर शीशम के वृक्ष को ग्राम पंचायत में रखवा लिया है। लाखों के शीशम के पेड को अध्यापिका के पति के ले जाने की बाबत बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को कर्वी ब्लाक के घुरेटनपुर गांव में जूनियर हाईस्कूल में लगे शीशम के पेड को अध्यापिका के पति लालबहादुर कटवाकर घर ले जा रहे थे। ग्रामीणों के विरोध पर अध्यापिका के पति ने ग्रामीणों से बद्सलूकी की। अध्यापिका ने कहा कि विद्यालय परिसर के अन्दर जो सम्पत्ति है, वह हमारी है। ग्रामीणों ने लाखों की कटी लकडी अध्यापिका के पति को ले जाने से रोक दिया। ग्रामीणों ने लाखों की लकडी को ग्राम पंचायत के अन्दर रखवा लिया है। इस बारे में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि विद्यालय में लगे पेडों को काटने की उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी है। विद्यालय में लगे शीशम के पेड को कटवाया गया है तो जांच कराकर निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.