*कार की चपेट में आई महिला, बाल बाल बची ,कार के उड़े परखच्चे*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

कलवारी -टांडा पुल मार्ग पर टांडा की तरफ जाते हुए कार की चपेट में आई, एक महिला बाल बाल बची।महिला पुल के बाई तरफ पूजा सामग्री को प्रवाहित करके दाहिने तरफ आने के चक्कर में, तेज रफ्तार में जा रहे कार की चपेट में आने से कार ने महिला को बचाने के चक्कर में पुल के रेलिंग में जा भिड़ाया, जिससे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई कार, महिला के सर में आई चोट से हॉस्पिटल भेज दिया गया। सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए माझा खुर्द कलवारी सब इंस्पेक्टर
द्वारिका प्रसाद चौधरी कॉन्स्टेबल आनंद कुमार तथा होमगार्ड सूर्य प्रकाश दुबे पलटी हुई कार को उक्त मौके पर पहुंचकर पलटी कार को सीधा करा कर एक किनारे करके तथा लगी भीड़ पर रास्ता साफ करके मार्ग को पूर्ण रुप से संचालित कराया ।

रिपोर्ट -अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर