उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के चन्दौकी गांव स्थित सिवान में नहर के किनारे में मंगलवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सदानंद राय मय पुलिस फोर्स दबिश देकर जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया ।
मुंगरा पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चन्दौकी गांव स्थित सिवान के नहर में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। इसी सूचना पर विश्वास करते हुए मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स दबिश देकर जुआ खेलते नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को फड़ पर ताश के 52 पत्ते के साथ 16800 रूपए एवं 6 अदद एंड्रॉयड स्मार्टफोन मिले । जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जुआरियों को थाने लाकर पूछताछ की । पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार जुआरियो ने अपना नाम अनिल जायसवाल निवासी साहबगंज, शिव शंकर बिंद निवासी बिझवनिया का पूरा, अशोक सोनी निवासी कोनार थाना फूलपुर, महें अमृत लाल बिंद निवासी खुर्द कला थाना फतनपुर, धर्मेंद्र माली निवासी रामनगर थाना मुंगरा बादशाहपुर, भोला गुप्ता निवासी गजराजगंज थाना मुंगराबादशाहपुर, महेंद्र विश्वकर्मा पूरा दयाल थाना मुंगरा बादशाहपुर, शिव शंकर बिंद निवासी सराय काशी थाना मुंगरा बादशाहपुर बताया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सदानन्द राय, उप निरीक्षक अजय प्रकाश पांडे, चा0हे0का0 मनोज कुमार चौबे, का0 ओमप्रकाश मिश्रा ,का0 गया प्रसाद पटेल ,का0 विनोद कुमार सिंह, का0 अभिमन्यू यादव, का0 संतोष यादव, का0 सुरेश चंद, का0 शुभम शुक्ला आदि शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.