सदर विधानसभा मे प्रमुख दलों में ‌ प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी कल से होगा नामांकन कई दलों ने नहीं खोला है अभी पत्ते

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का घोंषणा हो गया है सदर भी पार्टी अपने प्रत्याशी की तलाश में है जो जीत कर अपने पार्टी को मजबूत कर सके वही जौनपुर जिले के सदर विधानसभा सीट की अपनी अलग पहचान है इस विधानसभा में जौनपुर के ऐतिहासिक स्थानों का संग्रह माना जाता है शाही किला हो या शाही पुल जो अपने आप में जौनपुर की शोभा बढ़ाता है तो यही अटाला मस्जिद भी इस विधानसभा में है खास बात यह है कि जौनपुर के प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त सदर विधानसभा की शोभा को सुसज्जित कर रहा है वही पूर्वांचल की आस्था का केंद्र जो शीतला धाम मंदिर जिसकी चर्चा स्वयं प्रधानमंत्री करते हैं वह सदर विधानसभा में ही है इस विधानसभा में सभी पार्टी ने जीत हासिल की है लेकिन विकास से अभी भी अछूता है वर्तमान विधायक मंत्री भी बने लेकिन विकास के नाम पर मात्र शुन्य रह गया ।चाहे सपा हो या बसपा या कांग्रेस व भाजपा लेकिन कोई विकास नहीं कर पाया। लेकिन इस विधानसभा में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है बसपा को एक बार मौका मिला तो सपा को दो बार वहीं भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की इस बार सदर विधानसभा सीट पर बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा भाजपा को छोड़ अन्य कोई बड़े दल ने अभी अपना पता नहीं खोला है वहीं इस बार सभी पार्टी है के प्रत्याशियों को लेकर जनता में बड़ी कयास है जनता इस बार ऐसे विधायक को चुनना चाहती है जोकि विकास कर सके वही दलों के नेता अपने आप को संभावित प्रत्याशी लखनऊ व दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं वह अपने क्षेत्र में अपने आप को संभावित उम्मीदवार मानकर जनता के बीच जाकर माहौल बना रहे हैं अब देखना यह है कि इस सीट पर सपा कांग्रेस , बसपा क्या रणनीति तय करती है वैसे इस विधानसभा में त्रिकोणी लड़ाई होना तय है फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किस पार्टी पर जनता का विश्वास जताती है और अपना विधायक बनाती है