उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिले की दोनों विधानसभा सीटों में बढ़े युवा मतदाता किसी के लिए ‘तेजाब‘ साबित होंगे तो किसी के लिए संजीवनी। इन युवाओं का रुख जिस किसी दल के प्रत्याशी के पक्ष में होगा, उसी के विधायक चुने जाने के आसार हैं। ऐसे मतदाताओं से फिलहाल सभी प्रत्याशी मुंह मोड़े हैं, सिवाय भाजपा, बसपा व सपा के। इस विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों में 16698 हजार मतदाता पहले के अपेक्षा अधिक हैं। पहले चित्रकूट में पांच जनवरी 2011 के आधार पर 264142 व मानिकपुर सीट में 248610 मतदाता थे। अब चित्रकूट में छह फरवरी 2017 के मुताबिक 355845 व मानिकपुर में 325256 मतदाता हैं। इनमें क्रमशः पुरूष 193181 व महिला 163178 तथा मानिकपुर में पुरूष 178207 व महिला 147354 मतदाता हैं, अन्य 17 हैं। इस तरह से दोनों विधानसभा सीटों में 681937 मतदाता हैं। मतदाताओं के ये बढ़े आंकड़े किसी भी प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में हराने-जिताने की क्षमता रखते हैं। ऐसे मतदाताओं के प्रति ज्यादातर प्रत्याशी उदासीन हैं। वे अपने पाले में जो प्रत्याशी कर लेंगे, उनकी जीत तकरीबन सुनिश्चित मानी जा रही है। ऐसे में ये मतदाता किसी प्रत्याशी के लिए तेजाब तो किसी के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं। अफसोस इन बढ़े मतदाताओं का रुझान भ्रष्टाचार एवं अराजकता के खिलाफ है, लेकिन अन्याय के प्रति प्रतिरोध की क्षमता उनमें गजब का उत्साह भरे है। इनके प्रतिरोध व स्वर में जिस किसी प्रत्याशी ने स्वर बुलंद कर दिया, उसके विधायक बनने में देर नहीं लगेगी। फिलहाल चुनाव प्रचार परवान पर है। देखने को मिल रहा है कि युवाओं का अच्छा खासा हुजूम मऊ-मानिकपुर में अपना दल प्रत्याशी अविनाशचन्द्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज व कर्वी विधानसभा में बसपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह व सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान तथा वीर सिंह पटेल के साथ देखने को मिल रहा है।इन प्रत्याशियों के साथ चल रहे युवाओं में कई तरह की मानसिकता से लैस लोग हैं। अपना दल प्रत्याशी अविनाशचन्द्र द्विवेदी के साथ चल रहे लोग भाजपाई मानसिकता के साथ द्विवेदी के मिलनसार व्यक्तित्व का असर है, तो पुष्पेन्द्र सिंह के साथ चलने वाले लोग सामाजिक बदलाव के तलबगार हैं तो अनिल प्रधान के साथ चलने वाले लोगों की भी अपनी खास किस्म की मानसिकता है। यही आलम चित्रकूट विधानसभा के भी देखने को मिल रहे हैं। वीर सिंह पटेल के साथ पिछड़े वर्ग के लोगों का सैलाब है तो बलबीर पाल के पक्ष में दलित व पाल लामबन्द होने को बेताब दिख रहे हैं। युवा पार्टी विशेष की मानसिकता से घिरे होने के साथ उनमें कुछ नया कर गुजरने का जज्बा देखने को मिल रहा है। ऐसे युवा अखिलेश को अपना आदर्श बता रहे हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.