मासूम बच्चे बने सपा के स्टार प्रचारक सपा जिलाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है तो वही प्रत्याशी अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाने के लिए तरह-तरह की हथकड़ी अपना रहे हैं सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि सपा ने अपना उम्मीदवार दस्यु ददुआ के पुत्र बीर सिंह को बनाया है । तो वही भाजपा के गठबंधन में अपना दल से प्रत्याशी अविनाश द्विवेदी को मैदान में उतार कर मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है। सभी प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही जा रही है । यहां तक की तरह तरह की योजनाओं व प्रतिद्वंदी प्रत्याशी की खामियां बताने में कोई प्रत्याशी के समर्थक कसर नहीं छोड़ रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। सभी पार्टी के प्रत्याशी किसी ना किसी रूप में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के कार्यशैली पर उंगली उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन मासूम बच्चों को प्रचार प्रसार में प्रत्याशियों के द्वारा घर-घर पहुंच प्रचार करने के लिए और अपने समर्थक की संख्या बढ़ाने के लिए उतारा जा रहा है । जिसकी लोग जमकर निंदा कर रहे हैं।

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । जबकि आने वाला भविष्य वर्तमान में प्रत्याशी का चुनाव प्रचार प्रसार कर रहा है। चुनाव प्रचार प्रसार में मासूम बच्चों को अपने समर्थक बनाकर गली के कोने-कोने पर अपनी पार्टी का नारा लगवाना पार्टी के प्रत्याशियों पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर रहा है। सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि सपा प्रत्याशी के द्वारा अब मासूम बच्चों को चुनाव का प्रचार प्रसारक बनाया गया है । जो मासूम बच्चा शिक्षा दीक्षा छोड़कर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
जबकि बुद्धिजीवियों का कहना है कि जिन मासूम बच्चों को सपा के प्रत्याशी अपना हथियार बना रहे हैं। वह मासूम बच्चे कल का भविष्य है। इन मासूम बच्चों की न तो इतनी पैठ होती कि किसी भी प्रत्याशी को यह समर्थन कर सके और स्वयं के मताधिकार का प्रयोग कर सकें। लेकिन प्रत्याशी के द्वारा स्वयं के स्वार्थ के लिए किया जा रहा यह कृत्य लोग निंदनीय बता रहे हैं।

सपा जिलाध्यक्ष के द्वारा मासूम बच्चों के चुनाव प्रचार प्रसार का वीडियो किया गया वायरल- इन दिनों मानिकपुर विधानसभा में जिन मासूम बच्चों का सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार प्रसार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह बच्चे मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं। और सपा प्रत्याशी का जय समाजवादी जय जय अखिलेश के नारों के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर चित्रकूट सपा के जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने जो वीडियो वायरल किया है लोग इसको जिलाध्यक्ष की ओछी सोच बता रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे- समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा मासूम बच्चों के द्वारा चुनावी प्रचार प्रसार का वीडियो जो सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसको लेकर बयान देते हुए तीखा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि पूर्व काल में समाजवादी पार्टी की सरकार में कुछ ऐसे कार्य किए गए हैं जिसकी वजह से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी को प्रचार प्रसार करने के लिए जन समर्थन नहीं मिल रहा है और यही वजह है कि सपा प्रत्याशियों के द्वारा मासूम बच्चों को चुनावी प्रचार प्रसार पर उतारा जा रहा है ताकि माता-पिता अपने मासूम बच्चों को प्रचार प्रसार करते देख प्रभावित हो और संबंधित पार्टी के पक्ष में मतदान कर सकें लेकिन यह सपा की ओछी सोच है क्षेत्र की जनता जागरूक है। और आने वाले समय में जनता जनार्दन ऐसी सोच वाले लोगों को दिखा देगी कि उत्तर प्रदेश का भविष्य कौन सवार सकता है। सपा के द्वारा मासूम बच्चों को जो चुनावी हथियार बनाया जा रहा है वह बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ है।

*ब्यूरोरिपोर्ट*- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट