उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) नसीराबाद रायबरेली – थाना नसीराबाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों में इन दिनों बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है/ कई गांवों में चोरी छिपे रात में अवैध कारोबार में लिप्त लोग मौत का सामान तैयार कर पहुंचाते हैं/ इस समय चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद दर्जनों गांव में शराब की भट्ठियां धधक रही है/ पुलिसिया सरपरस्ती में चल रहे हैं/ क्षेत्र के दर्जनों गांव धरई, सिसनी, बेवल, परैया, रानी का पूरवा, भैनापुर, पूरे राई, आदि गांव में कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही है/ जिससे सियासी दलों के कार्यकर्ता पीकर आपस में चुनाव को लेकर तकरार कर रहे हैं ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.