उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर – 17 कुबेर गंज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किये। जिलाधिकारी ने बताया कि *स्वीप विद स्वीप* कार्यक्रम में साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है एवं टूटी नालियां, हैंडपंप आदि जनसमस्याओं को भी ध्यान दिया जा रहा है । हम लोग वार्ड – वार्ड में जाकर सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। यह एक प्रावधानिक प्रक्रिया होता है इसी के आधार पर सरकार बनती है। यहां पिछले चुनाव में वोट 50 प्रतिशत से भी कम रहा इस वजह से हम लोग वार्डों एवं ग्रामों में जाकर मतदान अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आपको वोट किसी को देना है दीजिए लेकिन वोट देने जरूर जाइए। निर्वाचन आयोग ने बहुत बड़ी व्यवस्था की है इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। यदि मताधिकार के लिए नहीं जाते तो यह सही नहीं है। मतदाता सूची में नाम व वार्ड की समस्या हो तो वोटर हेल्पलाइन एप लोड कर आप उसमें सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है अभी कुछ ऐसे भी देश है जहां भी लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र में किसी का मत न छोटा है न बड़ा है सब लोग एक समान है वोट देना का आपका अधिकार है। निर्वाचन आयोग ने बहुत बड़ी व्यवस्था की है इसमें कर्मचारी, फोर्स लगी है एक उत्साह होना चाहिए इस लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए देश को बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है कि मतदान अधिक से अधिक करें। अनिच्छा, आलस्य को छोड़कर आप सभी लोग अपने आस पास पड़ोस के साथ जाएं और अधिक से अधिक मतदान करें। आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि आप साइकिल, मोटरसाइकिल, कार आदि से मतदान करने जा सकते हैं लेकिन 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों एवं वृद्धजन जो चल नहीं पायेंगे, व्हीलचेयर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को बनाए रखना है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग वोट देने जाएंगे। उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे बीएलओ पर्ची एक-दो दिन के अंदर बांटना शुरू करेंगे अपनी पर्ची लेकर जाएं और वोट दें। नये युवा मतदाता का पहचान पत्र नहीं मिला है उसे पोस्टमैन में जल्द ही देंगे। इसे पर्व के रूप में बनाएं और अपना वोट जरूर देने जाए।
अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने बताया कि जहां जहां पर मतदान प्रतिशत कम रहा है चाहे ग्राम हो या शहर, हम लोग वहां जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अपने मताधिकार को समझे। उन्होंने कहा कि मतदान संबंधी कोई परेशानी होती है तो वोटर हेल्पलाइन एप लोड कर मतदाता सूची, क्रम संख्या, बूथ संख्या प्राप्त कर सकते हैं। 1950 टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के लिए संचालित है उसमें आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 27 फरवरी को होने वाले मतदान दिवस को एक पर्व के रूप में मनाए। इस अवसर पर विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आर0एन0 त्रिपाठी, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद व अन्य संबंधित अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.