भक्त अपना धर्म कर्तव्य समझने लगें तो परिक्रमा मार्ग में नही रहेंगी गंदगी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।लोकतंत्र की मजबूती के लिए आज दिनांक 13 फरवरी 2022 को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग खोही बाजार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कामदगिरि स्वच्छता समिति के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत सबसे पहले कामदगिरि पर्वत और कामदगिरि मार्ग व नालियों की साफ-सफाई की गई इसके बाद रैली निकालकर डोर टू डोर वहां के निवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया इस पुनीत कार्य में नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी और गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट का योगदान रहा इस कार्यक्रम में कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी महासचिव शंकर प्रसाद यादव राजेंद्र त्रिपाठी शूरसेन सिंह सूर्यभान सिंह संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉक्टर रामनारायण त्रिपाठी अपनी युवा टीम के साथ स्वच्छता एवं 27 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।इस कार्य में सफाई नायक विनोद कुमार अक्षय कुमार जानकी कुशवाहा अभिलाष धर्मेंद्र संजय राजेश कुमार राकेश अनु राजू अरविंद कुमार विनोद सनी कुमार पप्पू दिनेश आदि का सराहनीय योगदान रहा सभी लोगों ने कामदगिरि में भारी मात्रा में वर्षों से जमा पॉलीथिन और अनैक्षिक कचडा हटाया।गायत्री शक्तिपीठ के व्यबस्थापक और समिति के संरक्षक डॉ रामनारायण त्रिपाठी रानी दुर्गावती वि वि के कुलपति प्रो कपिलदेव मिश्र ने लोगों को साफ-सफाई व मतदान का महत्व समझाया गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक पंडित रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि यह श्रमदान हर व्यक्ति हर संगठन समाज का अंग बन सके इसी उद्देश्य से निरंतर चलता रहेगा ताकि समाज जागृत होकर कामदगिरि को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य बने।परिक्रमा लगाने के साथ हर भक्त यदि अपना धर्म कर्तव्य समझने लगें कि परिक्रमा पथ में किसी प्रकार की गंदगी न करनी है न करने देना है और जहाँ दिखे स्वच्छता का श्रमदान करना है, तो परिक्रमा पथ और कामदगिरि भगवान नैसर्गिक सौंदर्य प्रदान कर आशीर्वाद देते रहेंगे अन्यथा उन पर निवास करने वाली दिव्य तप पूरित आत्मायें अभिशाप ही तो देंगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट