उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा बुज़ुर्ग गांव में मेन रोड पर पंकज मोबाइल शॉप में हुई लाखों की चोरी से क्षेत्र के कई व्यापारी चिंतित नजर आने लगे । बीती रात तकरीबन 12.30 से 1.30 बजे के आस पास चोरों ने पंकज मोबाइल शॉप में गैस कटर की मदद से लोहे की दुकान काट कर पीछे से अंदर घुस कर लाखों की कीमत के मोबाइल फ़ोन ,35000 रु.नगदी,कैमरे की हार्डडिस्क व अन्य कीमती सामान ले उड़े ।चोरी को अंजाम देकर भाग रहे चोरों का गैस कटर ,छोटा गैस सिलेंडर और उनके कपड़े मौके वारदात पर ही छूट गए ।चोरी करके भाग रहे चोरों को एक स्थानीय व्यक्ति ने जब पकड़ने की कोशिश की तो चोर हमलावर हो गए और उसे चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए । पुलिस मूकदर्शक मात्र बनी रह गयी और चोर चोरी करके आसानी से फरार हो गए । दुकान के मालिक पंकज जयसवाल ने पुलिस को सुबह ही तहरीर दी और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार भी लगाई ।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.