रायबरेली–मुंशीगंज मे लगी पटाखे की दुकान में लगी हादसे में घायल।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में पटाखे की दुकान में भयानक विस्फोट होने से 02 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।मौके पर पहुचे उप जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी,पुलिस टीम व फायर बिग्रेड की टीम ने मौके सहायता उपलब्ध कराई।मुशीगंज स्थित चौराहे के पास मैदान में पटाखों की दुकान लगाने की जगह निश्चित की गई थी।जहाँ पर किसी कारणवश एक दुकान में विस्फोट होकर आग लग गयी
आग लगने से अगल बगल के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।सब अपनी अपनी जान बचाकर भागने लगे।तुरन्त लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचित किया।
मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।भदोखर पुलिस ने भी मौके पर पहुँचकर शांति व्यवस्था बनाये रखा।
इस हादसे में सुनील उर्फ़ मनारे (28 वर्ष)व उनका पुत्र अमन (12 वर्ष)गंभीर रूप से घायल हो गए है,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने नही की कोई व्यवस्था–माया देवी।
वहीं मुंशीगंज की सभासद माया देवी का आरोप है कि प्रशासन द्वारा कोई सुविधा मुहैया नही कराई गई थी,पुलिस विभाग के लोग हजारों का पटाखा मुफ्त में ले जाते है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमि
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली